रविवार, 22 जुलाई 2018

पौधे लगाएंगे तो समाज रहेगा हरा-भरा : सुंडा

खबर - अरुण मूंड 
बारिश की बूंदों के बीच उर्स में पहुंचे सुंडा ने जायरीनों को बांटे पौधे, कहा-बिना पौधों के भविष्य नहीं
बगड़ । बारिश की बूंदें बरस रही थी... जायरीनों पर रहमत बरसे इसके लिए दुआ हो रही थी... मौका था बगड़ के नीमड़ी स्टैंड पर स्थित हैदर शाह बाबा की दरगाह में सालाना उर्स का। इस बीच उर्स में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे जिला परिषद सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने एक बार फिर जायरीनों के बीच में पर्यावरण को बचाने और इसे विकसित करने का एक बड़ा संदेश दिया। उन्होंने दरगाह की इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों को पौधा दिया और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए आह्वान किया। इसी दौरान उन्होंने सभी जायरीनों को भी पौधे बांटे और धरती को हरा भरा कर समाज को हरा भरा करने के संकल्प के साथ इनकी सार संभाल करने की बात कही। सुंडा ने कहा कि जब तक हम पौधे नहीं लगाएंगे, तब तक ना तो धरती हरी भरी होगी और ना ही समाज। पौधे लगाने और उसे सार संभाल को हमें अपनी जिंदगी के साथ जोडऩा होगा। तभी परिवर्तन आएगा। इससे पहले सुंडा का इंतजामिया कमेटी की ओर से दस्तारबंदी की गई। सुंडा क्षेत्र की खुशहाली और विकास की दुआ की। कार्यक्रम में उर्स संयोजक मो. रमजान खां, मोहम्मद सलीम, लतीफ कुरैशी, मो. इरफान, दीपक बुंदेला, महेंद्र, संजय बुंदेला, रिंकू बुंदेला, विशाल, पुनित, मुकेश व संजय सैनी आदि मौजूद थे।

Share This