Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अधूरा कार्य आमजन के लिए बना मुसीबत

खबर - राजेश वैष्णव 
सडक़ पर लगता है लम्बा जाम
दांतारामगढ़ । दांतारामगढ से सुरेरा के लिए स्वीकृत सडक़ कार्य अधूरा पड़ा होने के कारण आमजन को खासी परेशानी हो रही है। बरसात के बाद सडक़ किनारे गढ्ढे हो जाने के कारण वाहनो को आवागमन में और ज्यादा परेशानी हो रही है। कई बार तो लम्बा जाम लग जाता है। दांतारामगढ़ से सुरेरा तक की इस सडक़ में बस स्टेण्ड से लेकर रघुनाथ कॉलेज तक सीसी रोड़ बनाई जाएगी। सीसी सडक़ बनाने के लिए सडक़ के पास कंकरीट व मलबा करीब १५ दिनो पहले ही डाल दिया लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया गया। सडक़ किनारे मलबा पड़ा होने से वाहनो को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है वहीं रविवार को तेज बरसात के बाद सडक़ के पास गहरे गढ्ढे बन गए है अब एक वाहन का निकलना भी मुश्किल हो रहा है ऐसे में आमने सामने वाहन आ जाने से लम्बा जाम लगा रहता है।