Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोधों से महकता है जीवन - सुभीता सीगड़

ड़वासी - रविवार को  श्री दुर्गा माता सेवा समिति की मीटिंग सुभीता सीगड़ की अध्यक्षता में दुर्गा माता मंदिर में आयोजित की गई जिसमें मंदिर में हवन कुण्ड बनाने का निर्णय किया गया तथा पोधारोपण किया गया तथा पोधो की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सुभीता सीगड़ ने कहा की पोधो से जीवन महकता है।  अगर पौधे ही नहीं तो जीवन भी मुश्किल हो जायेगा। इस अवसर पर संरक्षक भवानी सिंह जी,पूर्व अध्यक्ष कमल  इन्दोरिया, कोषाध्यक्ष योगेश  सोनी, सचिव महेंद्र सैनी  दयाराम  सीगड़,रामकुमार  सेवदा, संजय जांगिड़,मनीराम  कुमावत भोलजी,हालजी आदि मौजूद थे।