खबर - विकास कनवा
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी ‘अन्नपूर्णा दूध योजना’ का शुभारंभ
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी ‘अन्नपूर्णा दूध योजना’ का शुभारंभ
जयपुर। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सोमवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, दहमींकला, जयपुर में प्रातः 10 बजे राज्य स्तरीय समारोह मे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ करेंगी। राज्य के सभी जिलो में जिला प्रभारी मंत्री तथा ब्लॉक स्तर पर स्थानीय जन प्रतिनिधिगण भी सोमवार को ही इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
अन्नपूर्णा दूध योजना शुभारंभ के राज्य स्तरीय समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, सांसद रामचरण बोहरा तथा जिला प्रमुख मूलचंद मीणा भी भाग लेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री राजे सोमवार को राज्य के सभी 66 हजार 506 विद्यालयों के 62 लाख से अधिक बच्चों को मिड-डे-मील योजना के तहत दूध दिए जाने की शुरूआत करेगी। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत राज्य के विद्यालयों, मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर्स में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में 3 दिन उच्च गुणवत्तापूर्ण, गर्म, ताजा दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दूध प्रार्थना सभा के तुरंत पश्चात उपलब्ध करवाया जाएगा। विद्यालयों में दूध छानकर और उबालकर ही वितरित किया जायेगा। देवनानी ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 150 एम.एल. तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 200 एम.एल. दूध विद्यालयों में प्रदान किया जाएगा। दूध वितरण का प्रबंध विद्यालय प्रबंध समितियों के मार्गदर्शन में होगा।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest
Politics