खबर - विशाल पचलंगिया
प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम........
टयूबवैल, सडक़ समेत अन्य विकास कार्यो की घोषणा
नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका की ओर से चलाए जा रहे प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को प्रधान गजाधर ढाका ने बसावा के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया। इस दौरान प्रधान ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनकर संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार ने क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किये है।उन्होने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधान ने बसावा के वार्ड 11 स्थित सुण्डा की ढाणी में पेयजल किल्लत की समस्या को देखते हुए ट्यूबवेल लगवाने की घोषणा की ।इसके अलावा वार्ड 8 में पुजारियों के मोहल्ले में नालियों पर फेरोकवर लगवाने,भाखरियो की ढाणी में ग्रेवल सडक़ बनाने की घोषणा भी प्रधान ने की। कार्यक्रम में सरपंच मनेश कुमार, उप सरपंच रामचंद्र यादव,एबीईईओ उम्मेद सिंह महला,पंचायत प्रसार अधिकारी शीशराम डूडी,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरबल यादव, जीएसएस अध्य्क्ष भींवाराम सैनी,पंच मंगेजराम, कमला देवी,महेंद्र यादव, निर्मला देवी, भंवरलाल, नंदलाल सैन,प्रहलाद गुर्जर समेत काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
--------------------------------
*स्कूलों में लिया व्यवस्थाओं का जायजा, बेटियों को प्रदान की साईकिल
इससे पूर्व प्रधान राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाखरियो की ढाणी में बच्चों से रूबरू हुए व ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान स्कूल में पेयजल समस्या को देखते हुए ट्यूबवेल करवाने की घोषणा की। इसके अलावा शहीद दशरथ कुमार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जर्जर हो चुकी कक्षा कक्षों के छत की मरम्मत करवाने व खेल मैदान का समतलीकरण करने की घोषणा भी की । प्रधान ने सेठ श्री क्याल राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बसावा में मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बेटियों को साईकिल वितरित की। वहीं शैचालय बनवाने की भी घोषणा की ।इस मौके पर गोपाल यादव,रामनिवास,कैलाशचंद्र यादव,इंद्राज सिंह,लक्ष्मण सिंह शेखावत,महेंद्र सैनी, आशीष शर्मा, सांवरमल जांगिड़ ,केशरदेव ढाका रामचंद्र यादव ,ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे