खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़। डीएसपी अधिकार दल का राजस्थान बंद दांतारामगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर बेअसर रहा वहीं दांता में दो घंटे का बंद रहा। दो घंटे बाद तो बंद समर्थको ने भी अपने प्रतिष्ठान खोल लिए। दांता में दो घंटे के बंद मे चाय पान की दुकाने भी बंद रही। वहीं रोड़वेज बस स्टेण्ड व बाईपास आदि स्थानो पर बाजार खुले रहे। हांलाकि दल के कार्यकर्ता बाजार में चक्कर लगाकर दुकाने बंद करने का आग्रह करते रहे। इस दौरान कुछ व्यापारियो के साथ कहासुनी भी हुई। जबकि उपखण्ड मुख्यालय रामगढ़ में बंद पूरी तरह से बेअसर रहा। यहां एक भी दुकान बंद नहीं रही। यहां का बाजार रोजमर्रा की तरह रहा। करीब ११ बजे कुछ बंद समर्थक बंद करवाने आए लेकिन पूरा बाजार खुला देखकर वे बिना बंद करवाए ही वापिस लौट गए।