Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घटिया टंकी निर्माण पर उखड़े प्रधान ने दिए जांच के आदेश

प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम---- 
प्रधान गजाधर ढाका ने बागोरिया की ढाणी में  ट्यूबवेल करवाने की घोषणा। *
अटल सेवा केंद्र में सुनी जनसमस्याएं, किया निस्तारण 
नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण के अंतर्गत मंगलवार  को बागोरिया की ढाणी के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ढाका ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनकर संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्रामीणों ने प्रधान से शिकायत की टंकी निर्माण व कुंड निर्माण में घटिया निर्माण किया गया ह जिसकी तुरन्त प्रधान ने तुरन्त मोके पर जाकर देखा जिसमे मेघवाल मोहल्ले में घटिया टंकी निर्माण पर उखड़े प्रधान व तुरन्त मोके पर ही जांच के आदेश दिए व जब तक जांच रिपोर्ट न आये पेमेंट रोक दिया जाए व वजी पर कुंड निर्माण देखे उनमे भी अनियमतायें पैर जाने पर व लाल मोहमद हाजी के घर के पास बनी टंकी का भी मौका दरख व जाँच के आदेश दिए व प्रधान ने ग्रामीणों की मांग पर  बागोरिया की ढाणी में ट्यूबवेल करवाने की घोषणा की व स्कूलों में जायजा लिया व बच्चों व शिक्षको से रूबरू होकर उनकी समस्याये सुनी व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए इस मौके पर प्रधान ने सम्भोधित करते हुए कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ ले ग्रामीण व गांवो का सर्वागीण विकाश ही मेरा मुख्य उद्देश्य ह।इस मौके पर की सरपंच भुदरमल सैनी, पंचायत समिति सदस्य रामकरण सैनी, भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, उप सरपंच गिरधारीलाल,पंच पतासी देवी,बीजाराम सैनी, गिरवर सिंह गुर्जर,कैलाश गुर्जर,विमल देवी,देबुराम मेघवाल, मूलचन्द मेघवाल,नरेंद्र कुमार सैनी महावीर प्रशाद सैनी, संकरलाल सैनी, फताराम सैनी आदि मौजूद थे।