नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं ने पोदार काॅलेज के सेमीनार हाॅल में विश्व युवा कौशल दिवस पर जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया। इस सेमीनार में पोदार काॅलेज, पोदार जी.पी.एस., पोदार हिन्दी माध्यम, पोदार आई.टी.आई एवं पोदार बी.एड़ काॅलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सेमीनार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सरकारी नौकरियों के पीछे भागने के बजाय विभिन्न टेड्रस में निपुणता हासिल कर स्व-रोजगार अपनाने के लिए प्रेरित था। मुख्य वक्ता राजेश वर्मा ने विद्यार्थियों को कौशल के महत्व को बताया तथा श्री अभिषेक पारीक ने जीवन में सफलता के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी।पोदार ट्रस्ट के चैयरमैन कान्तिकुमार आर पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार काॅलेज स्तर पर युवाओं के लिए ऐसी सेमीनार आयोजित कराने के लिए हमेशा से ही तत्पर रहे है, जिससे युवाओं को स्व-रोजगार चालने के बारे में अच्छी जानकारी मिलती रहे। जिससे युवा देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाते रहे है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh