Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पौधे ही प्रकृति के आभूषण...मोतीलाल सैनी

खबर - विकास कनवा 
पौधे लगाकर लिया परवरिस का संकल्प
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गांव बागोरा में सोमवार को राजीव गांधी युवा विकास संस्थान कोट की ओर से एसएन सीनियर सेकंडरी स्कूल बागोरा में पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ। विद्यालय परिसर में पौधे लगाकर क्षेत्र में 200 से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। साथ ही लगाए गए पौधों की परवरिश करने का भी संकल्प लिया।पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट मोती लाल सैनी ने पेड़-पौधों को प्रकृति का आभूषण बताया। इस अवसर पर निदेशक शंकर लाल सैनी,प्रधानाचार्य जमन लाल सैनी,सुरेश चाहर,कालु राम सैनी,बजरंग लाल गुर्जर,राजकुमार गुर्जर,सरोज यादव,पिंकी सैनी,संतोष सैनी,पीडी सैनी सहित विद्यालय के कई छात्र- छात्राएँ मौजूद थे।