खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -पुलिस ने मंगलवार को बाइक चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में अभिषेक व योगेश निवासी नारनौल को नारनौल जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी के अनुसार आरोपित एक माह पहले खेतड़ी में भोपालगढ के किले को देखने के लिए आए थे कि जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने बाइक को उठा ले गए। इस संबंध में कर्मचारी प्रकाश चंद नायक निवासी वार्ड 14 ने 30 जून को अज्ञात लोगों के खिलाफ बाइक चोरी करने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नारनौल से बाइक भी बरामद कर ली।