खबर - प्रेम रतन
कम्प्यूटर लेब का किया शुभारभ
अटल सेवा केंद्र में सुनी जनसमस्याएं, किया निस्तारण
डूंडलोद। प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण के अंतर्गत बुधवार को गांव डूंडलोद के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ढाका ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनकर संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान ने विकास कार्य का किया ।सड़क का लोकार्पण गोपाल सैनी की दुकान से कैलाश दर्जी के घर की ओर सीसी सड़क का लोकार्पण किया व सैनीपूरा में इस मौके सरपंच राधेश्याम सैनी, भाजपा नेता गिरधारीलाल इन्दोरिया,पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, पूर्व सरपंच सुमेर सिंह,पूर्व सरपंच संतोष सैनी,उप सरपंच इंद्रा देवी एबीईओ उमेद सिंह,सरदार सिंह चाहर,मखन जांगिड़,सचिन इन्दोरिया इमरान चोपदार,हाजी अकबर हुसेन उमाशकर शर्मा,भीमसिंह बड़ गुर्जर,मो. जाकिर उप सरपंच इंद्रा देवी आदि मौजूद थे
स्कूल में लिया व्यवस्थाओं का जायजा* *व ग्रामीणों की सुनी जनसमस्याएं
कार्यक्रम की शुरूआत पर प्रधान ने राजकीय आदर्श उच्च मा.विद्यालय सैनी पूरा में व्यवस्थाओं का जायजा लिया व शिक्षकों और बच्चों से रूबरू हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जिसमे गांव वालों की मांग पर स्कूल में सोचालय बनाने की घोषणा की स्कूल ने कंप्यूटर लेब का सुभारम्भ किया व गांव के मुख्य चोक में बनी धर्मसाला की चार दीवारी बनाने की घोषणा की।व खेलने के लिए बेडमिंटन कोर्ट बनाने की घोषणा की व संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ने के साथ खेलना भी जरूरी तभी सर्वागीण विकाश सम्भव व रामचंद्र गोयनका राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय डूंडलोद में 2 कमरे बनवाने की घोषणा की व ग्रामीणों ने मांग की बारिश के दिनों में छत से पानी गिरता है। जिसकी भी मोके ही छत मरमत की घोषणा की इस मौके सुमेर गढ़वाल,शंकर लाल सैनी मुरालरीलाल शर्मा,जीवराज यादव महेश भादुपोता, विजय भादुपोता,दयाराम राकेश ढाका आदि मौजूद थे।
Categories:
Dundlod
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh