मंगलवार, 17 जुलाई 2018

प्रधान गजाधर ढाका ने बिरोल में किया सीसी सडक़ समेत अन्य विकास कार्यो का लोर्कापण

प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम---- 
अटल सेवा केंद्र में सुनी जनसमस्याएं, किया निस्तारण 
नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण के अंतर्गत सोमवार को गांव बिरोल के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ढाका ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनकर संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर  प्रधान ने गांव में अर्जुनलाल सैनी के घर से हरलाल सैनी के घर तक सीसी सडक ,घरडा की ढाणी से बिरौल तक व मांगीलाल सैनी के घर से शिव मंदिर होते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुनियाना जोहड़ बिरौल तक सीसी सडक़ व रघुनाथ जी के मंदिर के पास से जीएसएस बिरौल तक पाइप लाइन व टंकी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया । इस दौरान   संत निकुदास जी आश्रम के पीछे से ग्रेवाल सडक़, नवयुवक मंडल युवा विकास समिति  के बालीबाल  खेल ग्राउंड में शैचालय बनाने और रानोली जोहडी में टंकी बनाने की घोषणा भी प्रधान ने की।प्रधान ने मेघवाल मोहल्ले में गंदे पानी की समस्या का मौका देखकर तुरन्त मोके पर रास्ता दुरस्त करवा  कर समस्या निस्तारण के लिए नाला निर्माण करवाने की घोषणा । इसके अलावा ग्रमाीणों की मांग पर  रास्ते से बिजली का पोल हटाने व डीपी ऊपर लगवाने के दो दिन में हटाने के आदेश अधिकारियों को दिए।इस मौके पर सरपंच घासीराम सैनी,पूर्व सरपंच ओकारमल झाझडिया, पूर्व सरपंच जयसिंह राड, उप सरपंच विनोद कुमार, पंच कमल सैनी, रामनिवास सीगड़,मघराज सैनी, माया देवी,मीना देवी,अंजू देवी,गंगाधर गुलझारी लाल आदि मौजूद थे।
--------------------------------- 
 स्कूल में लिया व्यवस्थाओं का जायजा, चखा पोषाहार का स्वाद 
कार्यक्रम की शुरूआत पर प्रधान ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भिखानी जोहड़ी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया व शिक्षकों और बच्चों से रूबरू हुए। इस दौरान बच्चों के साथ बैठकर पोषाहार का स्वाद भी  चखा।राजकीय आदर्श उच्च मा. विद्यालय व  राजकीय प्राथमिक गुनियाना जोहड़ में जनसुनवाई की। इस मौके पर पीओ बलबीर ढाका,पीओ बंशीधर कालेर, जेटीए सुमित्रा, जयप्रकाश सहारण, राकेश राड, विकाश कुमार, जयराम कुमावत,विनोद सैनी, नेमीचंद झाझडिय़ा, रामेश्वर लाल कस्वा, मुकेश तंवर आदि मौजूद थे ।

Share This