खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी- मध्यप्रदेश के मंसुर मैं नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कस्बे में मंगलवार की शाम को युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला यह कैंडल मार्च राजकीय विवेकानंद महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य बस स्टैंड, करोल बाजार, सब्जी मंडी, राजकीय अजीत अस्पताल होते हुए वापस पहुंचा राजकीय महाविद्यालय के पास पहुंचा। युवाओं में इस केस को लेकर काफी रोष दिखाई दिया। युवक जगदीश सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि ऐसी निर्मम घटनाएं जिसमें नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं इनमें सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए और मुलजिमों को तुरंत पकड़ना चाहिए ।क्योंकि ऐसी घटनाएं समाज के लिए बहुत घातक है। अगर सरकार और पुलिस इसमें सख्त रवैया नहीं अपनाती है तो ऐसे ही सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और यह कैंडल मार्च आज खेतङी कस्बे से निकाला गया है जो पूरे भारत में देखने को मिलेगा। इस मौके पर पार्षद दिनेश सोनी ,शुभम शाह, सोनू अग्रवाल ,निरंजन लाल सैनी ,सीताराम ,योगेश, संदीप ,अरविंद मिश्रा, सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest