शनिवार, 21 जुलाई 2018

स्कूल परिसर में पानी के टांके दे रहे हैं मौत को दावत

खबर - विकास कनवा 
स्कूल के बच्चों की जान जोखिम में
उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर 5 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोड़ी स्कूल के परिसर में आधे अधूरे बनाए गए बरसात के पानी के टांके दे रहे हैं स्कूल के बच्चों को मौत की दावत। स्थानीय वार्ड के लोगों ने आधे अधूरे निर्माण से रहे हैं खफा। वार्ड के लोगों ने स्कूल परिसर में प्रशासन व ठेकेदारों के  खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल प्रशासन का कहना है ठेकेदार को कई बार अवगत करवा दिया जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया। टांके के चारों ओर मिट्टी धंसने से दलदल बनी हुई है। स्कूल के बच्चों के लिए खेलने के लिए ग्राउंड नहीं है वही स्कूल में नामांकन भी गिरता नजर आ रहा है। स्थानीय लोग स्कूल खेल ग्राउंड में खुले पड़े टांके के डर से स्कूल प्रशासन व अभिभावक भयभीत बने हुए हैं।कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। प्रशासन समय रहते हुए नहीं चेता तो हो सकता है बड़ा हादसा।

Share This