शनिवार, 21 जुलाई 2018

बाय में भागवत कथा से पहले निकाली कलश यात्रा

खबर - राकेश सोनी 
बाय। नवलगढ़ की ग्राम पंचायत  बाय में शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। गांव के बलराम पूनिया ने बताया कि महंत श्री गोविंद दास जी महाराज के सानिध्य में बाय के कोठी वाले बालाजी मंदिर पर भागवत कथा शुरू की गई। पुनिया ने बताया कि कलश यात्रा से पहले बाग वाले बालाजी मंदिर पर संत श्री हरिदास जी महाराज ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाये। संत श्री हरिदास जी यहाँ अब कथा वाचन करेंगे। कलश यात्रा बाग वाले बालाजी मंदिर से प्रारम्भ होकर गाजे बाजे व ऊंट घोड़ों के साथ पिपली चौक होते हुए कोठी वाले बालाजी मंदिर तक पहुंची।। कलश यात्रा में गांव व ढाणियों से भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया।28 जुलाई को जागरण व भण्डारा किया जायेगा।

Share This