Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

साइकिले पाकर खिले बालिकाओ के चेहरे

खबर - पवन शर्मा    
सूरजगढ़- लोटिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में गुरुवार को सरकार की बालिका संबल योजना के तहत साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल यादव थे ,अध्यक्षता प्रधानाचार्य ओमप्रकाश थालौर ने वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विकास शर्मा और श्रवण कुमार स्वामी मौजूद थे। की मुख्य अतिथि सरपंच अन्नू भड़िया थी अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका आशा शर्मा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट संदीप भड़िया मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया। इस मौके पर जगदेव सिंह ख्ररडिया ,महिपाल ,तारामती ,विकास गुर्जर ,सुनील खरडिया ,रोहिताश ,नवीन भालोठिया ,प्रेमसुख सहित अन्य स्टाफ के सदस्य और विधार्थी मौजूद थे।