खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के ईलाखर में शुन्य नामाकंन बताकर बंद किए गए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को दोबारा से चालु किया जाएगा। स्कूल को दोबारा से चालु करने को लेकर बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा उपखंड अधिकारी को पत्र भेजा है। उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि स्कूल चालु करवाने को शासन उप सचिव ज्योती चौहान ने शिक्षा विभाग से भेजे गए पत्र में बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ईलाखर को शुन्य नामांकन होने के कारण बंद कर दिया था। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को पुन संचालित किए जाने की स्वीकृती दी जाती है । इस स्कूल को शुन्य नामांकन के चलते शिक्षा विभाग ने बंद कर दिया। स्कूल बंद होने को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष था, जिसको लेकर ग्रामीण शिक्षा विभाग के खिलाफ कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया ओर बच्चों की स्कूल के बाहर कक्षाएं लगाकर पढ़ाई भी करवा रहे थे। स्कूल को चालु करवाने को लेकर आंदोलनरत ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व एसडीएम को ज्ञापन देकर तीन दिन का अल्टीमेटम देकर उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest