खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः- शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी.ए. के परीक्षा परिणाम में स्थानीय राजस्थान पी.जी. कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों ने बेहतर परिणाम देकर अपना दबदबा कायम रखा। संस्थान निदेशक डॉ प्रताप सिंह सिहाग ने मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। जिसमें अनिता,अंजू कंवर, मोनिका भाटी, नरेश कुमार, नकिता, प्रियंका,नेहा,सुनिता, अजय शर्मा,सोयेल, आसीफ, प्रदीप कुमार आदि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर व्याख्याता श्री रणधीर सिंह, श्री राजकुमार, श्री अमरचन्द्र, श्री करणीराम आदि उपस्थित थे।