Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पेड़ मानव जीवन का आधार- प्रधान ढाका

खबर - विकास कनवा  
नाहरसिंहानी के राजकीय स्कूल में किया पौधारोपण 
नाहरसिंहानी -गांव नाहरसिंहानी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका थे।प्रधान ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर प्रधान ढाका ने पेड़ पौधो को मानव जीवन का आधार बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों को जरूरी बताया। उन्होने पौधों की नियमित परवरिश करने की बात भी कही।कार्यक्रम की अध्यक्षता एबीईईओ उम्मेद सिंह महला ने की। इस दौरान विद्यालय परिसर में काफी संख्या में छायादार व फलदार पौधे लगाए गए।कार्यक्रम में रवि कैरू,चंद्रप्रकाश सैनी,जयपाल सिंह,सुरेन्द्र सिंह समेत ग्रमावासी मौजूद थे