खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ - कस्बे के बरासिया पीजी महाविधालय में गणित के व्याख्याता विजेश कुमार को पीएचडी की उपाधि मिली है। विजेश ने सिंघानिया विश्वविधालय पचेरी से डॉ कपिल कुमार के निर्देशन में पॉलिसी डिशिसन ऑफ़ इन्वेंट्री सिस्टम फॉर पेरीशेबल प्रोडक्ट अंडर शॉर्ट्स विषय पर शोध करते हुए डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।