रविवार, 5 अगस्त 2018

अमृतवाणी पाठ में उमड़े श्रद्धालु, श्रद्धालुओं की संख्या हुई 101

नवलगढ़। अमृतवाणी संघ नवलगढ की ओर से रविवार 5 अगस्त को राणीशक्ति मंदिर में सामुहिक संगीतमय अमृत वाणी पाठ करके विश्व शांति व प्राणी मात्र की मंगलकामना की गई। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद हनुमान चालीसा, अमृतवाणी पाठ, रामधुन व राम स्तुति की गई। अंत में श्रद्धालुओं ने भजन सुनाकर भगवान को रिझाया।     कार्यक्रम में अमृतवाणी परिवार की ओर से पुजारी श्याम बिहारी शर्मा ने अमृतवाणी के नियमित सदस्य लक्ष्मण स्वामी का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रमोशन होने पर माला पहनाकर सम्मान किया। पूरे अमृतवाणी परिवार की ओर से उनको बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर 101 श्रद्धालुगण उपस्थित थे।  कार्यक्रम में पुजारी श्याम बिहारी शर्मा, समाजसेवी कैलाश चोटिया, कांग्रेसी नेता संजय बासोतिया, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मण स्वामी, सेवानिवृत सहायक अभियंता विष्णुदत्त रस्तौगी, डा. जगदीशप्रसाद कड़वासरा, प्रो. कैलाश शर्मा, प्रो. सुरेश कुमावत, प्रो. संदीप सहल, प्रसिद्ध भजन गायक विकास पारीक, आचार्य प्रदीप शास्त्री, हरीष कुमावत, सुभाषसिंह कछावा, संजय सिंगड़ोदिया, अशोक शर्मा, श्यामसुंदर मोदी, सुभाष सिंगड़ोदिया, कैलाश बिरोलिया, मुरारी बगड़िया, प्रमोद सिंगड़ोदिया, सीताराम घोड़ेला, कृष्णकांत डीडवानिया, पवन सोनी, विमल बेरीवाल, अशोक सोनी, महेन्द्र सिंगड़ोदिया, हर्षित सेकसरिया, रामचंद्र कुमावत, दुर्गाप्रसाद डीडवानिया, सुरेंन्द्र त्रिवेदी, ओमप्रकाश जोशी, विशाल पंडित, मुरलीमनोहर चोबदार, ओमप्रकाश शर्मा, डा. गिरधारीलाल, गौतम जोशी, मुरारीलाल शर्मा, जुगल टेलर, रूढ़मल मुरारका, श्रीनिवास चोबदार, रामसिंह कस्वां, दक्ष सिंगड़ोदिया, भंवरसिंह, ताराचंद सोनी, उमेश जोशी, मुरलीसिंह, विजय मुरारका, जनार्दन घोड़ेला, पत्रकार अनिल मिंतर, सुभाष टेलर, हितेश पाटोदिया, विश्वास कुमावत, विनोद शर्मा, रवि धूत, प्रवीण बासोतिया, आशुतोष सुरोलिया, अनुराग सुरोलिया, राकेश टेलर, राकेश दर्जी, देवेन्द्र वर्मा, गिरधारीलाल बारी, अरविंद आशीवाल, रंजीत अग्रवाल खिरोड़, महेन्द्र सैनी, रविन्द्र पुरोहित, गौरव गुप्ता, अनिल शर्मा, श्यामसिंह निर्वाण, सूर्यप्रकाश पीपलवा, रमाकांत सोनी, अजय चिरानिया व राम मोहन सेकसरिया आदि सहित बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित थी।


Share This