Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

BREAKING -सिंघाना- सड़क के बीच भागकर सांड आने से हुआ हादसा

खबर - हर्ष स्वामी 
सांड से टकराकर तीन बाइक असंतुलित होकर गिरी
हादसे में तीन जने हुए घायल
घायलों को सिंघाना सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती
दो युवकों की हालत गंभीर होने पर किया झुंझुनू रेफर
विश्व भारती स्कूल के पास की घटना
सिंघाना। कस्बे के विश्व भारती स्कूल के पास सांड के अचानक सड़क पर आ जाने से तीन मोटरसाइकिलो की सांड से भिड़ंत हो गई जिससे तीनों ही बाइक सवार घायल हो गए घायलों में सिंघाना के रविंद्र टिकु पुरा के रामकुमार वह शिव कॉलोनी के मनीष कुमार थे जिनको सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर आए जहां पर दो युवकों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं  के लिए रेफर कर दिया गया।