रविवार, 12 अगस्त 2018

प्रतापपुरा में बीईईओ ने किया उजियारी पंचायत निरीक्षण

खबर -अरुण मूंड 
प्रतापपुरा-प्रदेश सरकार के निर्णयानुसार 3 से 18 वर्ष के शतप्रतिशत बालकों को आंगनबाड़ी व विद्यालयों में नामांकित करने वाली ग्रामपंचायत को उजियारी घोषित किया जाना है। ऐसी पंचायतों ने 5 अगस्त तक आवेदन किया था,इन पंचायतों के दावे का दो चरण पर भौतिक सत्यापन होना है। जिसके तहत उपखण्ड स्तरीय सत्यापन के लिए गठित दलों ने आज निरीक्षण शुरू किया। इसी क्रम में बीईईओ झुन्झुनू के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल ने आज प्रतापपुरा ग्रामपंचायत के सोती,देसुसर,भरगड़ो की ढाणी, चारणवास व प्रतापपुरा राजस्व ग्रामों के विद्यालयों,आंगनबाड़ियों का रिकार्ड देखा साथ ही घरों में जाकर अभिभावकों से भी आवश्यक जानकारी ली। दल में व्यख्याता सुरेश पुनिया, पटवारी सुभीता भी शामिल थे। पीईईओ प्रतापपुरा कमलेश कुमार तेतरवाल व सरपंच अनार देवी भी भौतिक सत्यापन में साथ रहे व सहयोग किया। पीईईओ कार्यालय में पूरी पंचायत का सर्वे रिकार्ड व आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर उत्कृष्ट कार्य व व्यवस्थित रिकॉर्ड की दल ने प्रशंसा की । इस चरण की अनुशंसा पर अगले चरण में जिला स्तरीय दल द्वारा भौतिक सत्यापन कर अनुशंसा करने पर पंचायत को उजियारी घोषित किया जाएगा। उजियारी पंचायत प्रभारी शीशराम सीगड़ ने समस्त रिकार्ड का अवलोकन करवाया।

Share This