भेरुजी महाराज के रात्रि जागरण में सम्मिलित हो कर लिया आशीर्वाद
चिराणा -ग्राम पंचायत चिराणा में ग्रामीणों द्वारा भेरुजी महाराज के मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस भव्य। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेश चौधरी थे । सर्वप्रथम सुरेश चौधरी ने मंदिर में धोक लगाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली मांगी । ग्रामीणों द्वारा सुरेश चौधरी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। भजन गायकों द्वारा लोक देवता भेरुजी महाराज के भजन प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर रविंद्र सिंह ठेकेदार, गजेंद्र सिंह शेखावत, गोविंद जी पुजारी, पूर्व वार्ड पंच चोखाराम जी, हेम सिंह जी, ग्राम पंचायत टोडपुरा के पूर्व सरपंच भंवर सिंह जी,मोती जी मिस्त्री, दिनेश पारीक, मोहन ढाकला, जगमाल सिंघानिया, जगदीश , राजू गोल्याण, मूलजी ग्राम विकास अधिकारी लोहार्गल, युवा नेता तेजपाल खारिया, राजेंद्र चंदेल चिराना व बड़ी संख्या में श्रद्धालु गांव के प्रबुद्धजन महिलाएं युवा व बच्चे उपस्थित थे।