सोमवार, 13 अगस्त 2018

काबरा परिवार की अनूठी पहल मृत्युभोज नही करके बारहवे पर बहन बेटियो को बाॅटे तुलसी पौधे

खबर - पंकज पोरवाल 
भीलवाडा। समाज सेवा के क्षैत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा के पिता स्व. श्री लादूराम जी काबरा के बारहवे एवं पगडी दस्तूर की रस्म आयोजन मे आई सभी बहन बेटियो एवं आगंतुक मेहमानो को आभार स्वरूप तुलसी के पौधे भेंट किए गए । सुमंगल सेवा संस्थान के तत्वाधान मे आर के काॅलोनी छोटी पुलिया स्थित महर्षि दधीची सर्कल पर आयोजन रखा गया । संस्थान के सदस्य शिव नुवाल ने बताया कि स्व. श्रीकाबरा की स्मृति मे संस्थान के सभी सदस्यो द्वारा राम एवं श्याम दोनो ही प्रकार के कुल 201 तुलसी पौधो का वितरण किया गया । काबरा परिवार द्वारा मृत्यभोज नही करने  की इस पहल की सभी सदस्यो ने सराहना की साथ ही उठावने की रस्म मे आने वाले सभी आगंतुको को एक मुट्ठी अनाज चिडिया के लिए दिया गया ताकि सभी लोग जीव दया के लिए किए गए नवाचार का अनुसरण कर सके । बारहवे एवं पगडी दस्तूर के आयोजन मे आए सभी बहन बेटियो, मेहमानो व  सभी स्थानीय निवासियो को पर्यावरण संवर्धन एवं तुलसी के महत्व को बताते हुए मंत्रोच्चारण के साथ तुलसी पौधा वितरण किया गया । मेहमानो ने इस पहल को काबरा परिवार द्वारा अद्भुत एवं  अनूठा अनुकरणीय प्रयास बताया ।
तुलसी के पौधे लेने के लिए लोगो मे अपार उत्साह देखा गया और इस नवीन पहल को सर्व समाज एवं पर्यावरण के हितकारी बताया।
उक्त आयोजन मे संस्थान के सभी सदस्यो जिनमे विनय काबरा, रामचन्द्र मून्दडा, तरूण काबरा, विजयलक्ष्मी समदानी, अविनाश सिंगोदिया ,सन्तोष चन्देल, अजय चौधरी, ललित काबरा , राजेश महात्मा, तरूण काबरा , निलेश बल्दवा, महेश, सुभाष, मिथलेश सहित अन्य कई सदस्यो एवं स्थानीय निवासियो द्वारा सहयोग किया गया ।

Share This