Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अजाड़ीकला स्कूल की 21 छात्राओं को मिली साइकिल

खबर - राकेश सोनी 
कोलसिया। सेठ रघुनाथ प्रसाद पोद्दार राबामावि अजाड़ीकला में साइकिल वितरण समारोह मनाया गया।मुख्य अतिथि सरपंच ओमवती देवी थी।इस दौरान राज्य सरकार की योजनान्तर्गत कक्षा 9 की 21छात्राओं को साइकिल दी गई।इस अवसर पर विद्याधर गोदारा,अनूप कुमार,सुभाष शर्मा, नरेश कुमार,कमोद पोद्दार, हरपाल सिंह, सतवीर जांगीड़, आदि मौजूद थे।उधर मालसर गांव के माध्यमिक विद्यालय में 16 बालिकाओं को साइकिल दी गई।