खबर - हर्ष स्वामी
केसीसी प्रोजेक्ट व ठेकाकर्मियों को लेकर की चर्चा
खेतड़ी नगर -खेतड़ी कॉपर मजदूर संघ के महामंत्री श्यामलाल सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार देर शाम को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके निवास स्थान पर मिले। श्यामलाल सैनी ने बताया कि खेतड़ी कापर मजदूर संघ व खेतड़ी कॉपर ठेकेदार मजदूर संघ की विभिन्न मांगाें को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का नवंबर 2012 से लागु किए गए वेतन समझौते का 27 माह का बकाया एरियर का भुगतान, नवंबर 2017 में लागु किए गए जाने वाले वेतन समझौते की वार्ता चालु कर वेतन समझौता लागू करवाने, खेतड़ी नगर में नई टैक्ोलोजी का ना प्लांट लगाने, केसीसी टाउनशिप व कोलिहान टाउनशीप वासियों को कुम्भाराम नहर परियोजना का पानी जल्द उपलब्ध करवाया जाएं एवं केसीसी प्रोजेक्ट के अधीन कार्य कर रही एसएमएस कंपनी के करीब 750 ठेकाकर्मी कि मांगों पर विचार कर हल करवाया जाएं। इस संबंध में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रोजेक्ट की मांगों को लेकर खानमंत्री से वार्ता की साथ ही उन्होंने मजदूरों की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के मार्फत हल निकलवाने का आश्वासन दिया।