Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिले के नंबर वन डीएसपी का प्रमोशन होने पर किया सम्मान

खबर -जयंत खांखरा 
खेतड़ी  -जिले के नंबर वन रहने वाले डीएसपी का एएसपी में प्रमोशन होने पर शुक्रवार को उनका सम्मान किया गया। इस दौरान सिंघाना थानाधिकारी सतपाल यादव, स्पेशल टीम प्रभारी विरेंद्र यादव, विधाधर धायल, शशिकांत शर्मा, सिंघाना यातायात के नरेश सिंह निवार्ण, शिवकुमार शर्मा, पंस सदस्य सुबेसिंह यादव ने डीएसपी विरेंद्र कुमार मीणा को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया।  खेतड़ी डीएसपी विरेंद्र कुमार मीणा राज्य सरकार द्वारा जारी प्रमोशन लिस्ट में डीएसपी से एएसपी में पदोन्नत किया है। इस दौरान मिठाई बांट कर खुशी मनाई गई।