शनिवार, 4 अगस्त 2018

चौपाल में दी विद्युत दुर्घटना व दुरुपयोग रोकने की जानकारी

खबर -  राकेश सोनी 
कोलसिया।अजमेर विद्युत वितरण निगम के तत्वावधान में गांव कोलसिया के अटल सेवा केंद्र में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम हुआ।कनिष्ठ अभियंता अंकुर धनकड़ ने आम नागरिकों द्वारा विद्युत तंत्र से होने वाली दुर्घटनाओं व दुरुपयोग रोकने हेतु बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बिजली की लाइनों के नीचे या डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के आस पास चाय की थड़ी, गन्ने के रस की मशीनें नहीं लगाने तथा शामियाने लगाकर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम नहीं करने की हिदायत दी।फव्वारे के पाईपों को खड़ी अवस्था में लाइनों के नीचे से नहीं ले जाने,विद्युत पोल व ताण से जानवरों को नहीं बांधने,पतंगबाजी के दौरान तारों में फंसी डोर को नहीं छूने की सलाह दी। इस अवसर पर सरपंच बिमला देवी व सुभाष पूनिया आदि उपस्थित थे। उधर गाव बुगाला के अटल सेवा केंद्र में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम हुआ।कनिष्ठ अभियंता संजेश कुमार ने आम नागरिकों द्वारा विद्युत तंत्र से होने वाली दुर्घटनाओं व दुरुपयोग रोकने हेतु बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बिजली की लाइनों के नीचे या डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के आस पास चाय की थड़ी, गन्ने के रस की मशीनें नहीं लगाने तथा शामियाने लगाकर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम नहीं करने की हिदायत दी।फव्वारे के पाईपों को खड़ी अवस्था में लाइनों के नीचे से नहीं ले जाने,विद्युत पोल व ताण से जानवरों को नहीं बांधने,पतंगबाजी के दौरान तारों में फंसी डोर को नहीं छूने की सलाह दी।इस दौरान ग्रामीणों ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने व नेत भोमिया मंदिर के पीछे लगे ट्रांसफार्मरों के प्रोटेक्शन वाल लगाने की मांग पर उन्होंने कहा कि विभाग के पास कोई बजट नहीं है।इसके लिए किसी भामाशाह,प्राइवेट स्कूल या अन्य संस्थाओं की मदद लेनी होगी।जिस पर वे अपना विज्ञापन भी लिखवा सकते हैं।इस अवसर पर हरिशंकर,महेंद्र बुगालिया, महावीर प्रसाद, हरिराम, राजेश, रौनक गुप्ता,मोती खां आदि उपस्थित थे।

Share This