बुधवार, 8 अगस्त 2018

जम्मके लगे ठुमके : श्रीमती रामादेवी महिला महाविद्यालय, कोलसिया का ‘गेट-टू-गेदर

खबर - राकेश सोनी 
कोलसिया। गाव कोलसिया मे स्थानीय कमलनिष्ठा संस्थान द्वारा नवसंचालित श्रीमती रामादेवी महिला महाविद्यालय के नव-आगन्तुक एवं पूर्व विद्यार्थियों में नये सत्र का आगाज ‘गेट-टू-गेदर में कमलवाणी परिसर में कार्यक्रम आयोजित करके किया। ‘गेट-टू-गेदर में नव-आगन्तुक विद्यार्थियों का परिचय पूर्व विद्यार्थियों द्वारा करवाया गया तथा तिलक कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम को अनोखे अन्दाज में प्रस्तुत करते हुए भारतीय संस्कृति एवं आधुनिकता के समन्वित स्वरूप में पेष किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डा.डी.पी.सिंह ने बच्चों का स्वागत किया तथा भावी अध्ययन की योजना प्रस्तुत करते हुए श्रेष्ठतर परिणामों की और अग्रसर होने का आह्वान किया। महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. बंशीधर झाझड़िया, डा. मानसिंह, ओमप्रकाश सैनी,राकेश कुमार, धुड़ाराम, सहीराम, सुश्री समपत्ति एवं कमलनिष्ठा चिल्ड्रेन एकेडमी की प्रिंसिपल श्रीमती अनोखा सैनी ने भाग लेकर सबको उत्साहित किया। कार्यक्रम को सावन-भादों के मौसम के अनुकूल बनाते हुए एकल एवं समूह के नृत्य कार्य्रकमों में जम्मकर ठूमके लगाये। कार्यक्रम में कृष्णा जांगीड़, पूनम, योजना शर्मा, अनिता नेहरा, सपना राठी,हरकेष, रिंकु, रीतु, कविता, सरोज आदि ने भाग लिया तथा चेतना कम्पिटीशन क्लासेज की टेस्ट सीरीज के प्रथम टेस्ट की विजेता छात्रा करिश्मा को ‘‘स्टूडेन्ट ऑफ द मन्थ’’ घोषित कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सपना सैनी ने किया।

Share This