खबर - राकेश सोनी
कोलसिया।अजमीढ़ मंदिर के 9वें स्थापना दिवस पर कोलसिया के रणजीत व गौरव सोनी को सम्मानित किया गया।रैवासा पीठाधीश्वर महाराज राघवाचार्य के सानिध्य में अजमीढ़ धाम में हुए कार्यक्रम के इनका सम्मान किया गया। राकेश सोनी को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान किशोर सोनी,श्याम सुन्दर सोनी,रामवतार सोनी उपस्थित थे।