शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

प्रधान ने नरेगा कर्मचारियों की सुनी समस्या एव उनके साथ चखा खाने का स्वाद

प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम........ 
ग्रेवल सडक़ एवं  स्कूल में शौचालय बनाने की घोषणा*
नवलगढ़ प्रधान ने बाय में सुनी जनसमस्याएं 
नवलगढ प्रधान गजाधर ढाका की ओर से चलाए जा रहे प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को  को प्रधान ने बाय के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम की शुरूआत में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया। इस दौरान प्रधान ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनकर संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधान  गांव के जोहड़ में  चल रहे विकास कार्य के तहत कार्य कर रहे नरेगा कर्मचारियों से भी मिले और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उनके साथ बैठकर खाना भी खाया। ग्रामीणों की मांग पर प्रधान ने सालिगराम के खेत से बड़वासी सीमा तक एवं छाजूराम मेघवाल के घर से केरुली जोहड़ी तक ग्रेवल सडक़ बनाने की घोषणा की । इसके अलावानीम चौक से बड़ चौक तक पाईप लाइन डलवाने की घोषणा  भी की। इस मौके पर सरपंच तारा पूनियां,उपसरपंच अनिता देवी,पूर्व सरपंच लक्ष्मीचंद मेघवाल,प्रधानाध्यापक नेकीराम पूनिया,पंच मंजू देवी,मनोज कुमार,रणधीर,कमला देवी,मूलचन्द,द्वारकाप्रसाद शाहरूख खां,अब्दुल हमीद,दामोदर पूनिया,भवानीशंकर शर्मा,रविन्द्र पूनिया ,सूबेदार बीरबल सिंह पूनिया,प्रहलाद कुमावत,जगमाल सिंह,सुनील कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे । इससे पूर्व प्रधान ने राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बाय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बेटियो की मांग पर स्कूल में शौचालय बनाने की घोषणा की । इस मौके पर प्रधान ने  नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत । इसी क्रम में सेठ कालूराम हनुमान प्रसाद केडिया राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाय में भी जनसुनवाई की। कार्यक्रम में मोहर सिंह,प्यारेलाल,पूर्व सैनिक सांवरमल,जगमाल सिंह, प्रदीप सिंह,मदन लाल यादव,रामचंद्र सेन आदि मौजूद थे,

Share This