शनिवार, 11 अगस्त 2018

डूण्डलोद विद्यापीठ में छात्राओं ने राखी बनाने में दिखाई प्रतिभा

खबर - प्रेम रतन 
डूंडलोद! डूण्डलोद विद्यापीठ में रक्षाबंधन के अवसर पर छात्राओं  में अंतर सदन एवं व्यक्तिगत स्पद्र्धा वाली राखी प्रतियोगिता आयोजित की गई । छात्राओं ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा दर्षाते हुए एक से बढ़कर एक आकर्षक राखी तैयार की सहषैक्षिक कार्यक्रम की संयोजिका रजनी कर्नाटक ने बताया कि  प्रतियोगिता में विवेकानन्द सदन की  खनक, खुशी एवं  हर्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सप्तऋर्षि सदन की दिक्षिता एवं रामतीर्थ सदन की हंसिका, रामकृष्ण सदन की प्रितीका पूनियां, बुद्ध सदन की हर्षिता, रामकृष्ण सदन की दिव्या, विवेकानन्द सदन की रीतु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।  रामतीर्थ सदन की हंसिका नेहरा,बुद्ध सदन की पलक,कबीर सदन की सारा खान, रामतीर्थ सदन की रचना, विवेकानन्द सदन की वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्राओं का उत्साहवर्धन करने  एवं मनोबल बढाने के लिए प्रबन्ध समिति के सदस्यों, प्राचार्य, स्टाॅफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने राखी भी खरीदी। इससे पूर्व डीवीपी प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने विद्यापीठ परिसर  में छात्राओं द्वारा तैयार की गई राखी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में छात्राओं द्वारा दिखाई गई प्रतिभा की सराहना करते हुये अपनी शुभकामनाएँ दी।


Share This