Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व पंचायत समिति सदस्य शीशराम राजोरिया के नेतृत्व में SDM को सौंपा ज्ञापन

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी। कस्बे में सोमवार को घुमचक्कर सर्किल से सैनी समाज के लोगों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य शीशराम राजोरिया के नेतृत्व में रैली निकाल SDM कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया। रैली निकालकर SDM को ज्ञापन दिया ज्ञापन में लिखा है। भैरू घाट में ज्योतिबा फुले प्रवेश द्वार व भैरू घाट सर्किल पर  ज्योतिबा फुले की मूर्ति उदयपुरवाटी में रैन बसेरा वह सैनी समाज के छात्रावास के लिए जमीन आवंटित कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है। जापान देने वालों में एडवोकेट पार्षद अजय तसीड़, पवन मिटांवा, यतेन्द्र सैनी, पार्षद प्रतिनिधि लालचंद सैनी,मुकेश सैनी चिराना,रामनिवास बबेरवाल, शुभम सैनी, सुशील कुमार सैनी, पवन कुमार सैनी, दिनेश कुमार सैनी,रोहिताश सैनी,सोनू सैनी, ताराचंद नांगल रामधन सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।