खबर - पवन शर्मा
हत्या में प्रयुक्त हथियार पुलिस ने किया बरामद
सूरजगढ़ - बलौदा में ढाई वर्ष पूर्व हुई संजय सोनी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी शिव कुमार सोनी ने पुलिस पूछताछ में कई अहम राज उगले है। थाना अधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि आरोपी ने शिव कुमार ने पूछताछ में बताया की उसने सम्पति को लेकर चल रही पारिवारिक रंजिश के चलते अपने चचेरे भाई सतनाली निवासी संजय सोनी की हत्या की। शिव कुमार सोनी की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है। आरोपी शिव कुमार ने पुलिस पूछताछ में यह बताया की ढाई वर्ष फरारी के दौरान वह राजस्थान के बाहर चेनई ,पंजाब ,नागपुर में रहा था। कमलेश चौधरी ने बताया की आरोपी शिव कुमार को आज शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ये है मामला
सतनाली हरियाणा में रहने वाला संजय सोनी 7 फरवरी 2016 को पैतृक गांव बलौदा आया था इसी दौरान गांव में आने पर उसके चचेरे भाई शिव कुमार सोनी ,ताऊ मुरारीलाल ताई शांति देवी व दो अन्य लोगो ने चाकुओ व लाठियों से पीट पीट कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद संजय को इलाज के लिए जयपुर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई थी। पुलिस में मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था