खबर - राकेश सोनी
कोलसिया।जाखल गांव के कब्रिस्तान में रविवार को पौधरोपण किया गया।विजेन्द्रसिंह डोटासरा के नेतृत्व में युवाओं ने विभिन्न किस्म के 50 पौधे लगाए तथा उनके सार सम्भाल की जिम्मेदारी ली।इस दौरान अयूब खां, जावेद,युनूस खां,शाहरुख, सलीम खान, सिराज खां,मकबूल, हारूनआदि ने सहयोग किया।