खबर - हर्ष स्वामी
मेहाड़ा में भाजपा बूथ प्रभारी सम्मेलन
खेतड़ीनगर। मेहाड़ा जाटूवास स्थित गोगाजी धाम में शनिवार को भाजपा का विधानसभा स्तरीय बूथ प्रभारी सम्मेलन का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथो पर मजबूती से कार्य करते हुए राज्य सरकार की व केन्द्र सरकार की जनउपयोगी योजनाओ की जानकारी गांव-ढाणी तक बैठे आम आदमी तक पहुंचाए। जिससे उसका वे लाभ उठा सके। कार्यक्रम के प्रारम्भ में इस महाबूथ सम्मेलन के प्रभारी इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर,विस्तारक भूपेन्द्र सिंह,प्रधान मनीषा गुर्जर,जिला महामंत्री राजेश बावल व गोकुलचन्द सैनी,उपप्रधान अमरसिंह गुर्जर व पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेहाड़ा मण्डल अध्यक्ष हवासिंह गुर्जर,खेतड़ी शहर अध्यक्ष रघुनंदन शाह,खेतड़ी नगर अध्यक्ष देवाराम सैनी,सत्यवीर गुर्जर,संतोष शर्मा,धर्मेन्द्र यादव,गिरवरसिंह निर्वाण,मनोज स्वामी,अलबाद सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।