सती जोहड़ी( ढाका की ढाणी ) में जल मंदिर का लोकार्पण 19 को

नवलगढ़ - कस्बे की ग्राम पंचायत ढाका की ढाणी में जल मंदिर का लोकार्पण 19 अगस्त सुबह 11  बजे होगा  होगा। सुरेश कुमार रुनला ने बताया की सती जोहड़ी ,पंचायत भवन ढाका की ढाणी ,झाझड़ रोड पर एक जल मंदिर का निर्माण किया है।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ राजकुमार शर्मा व् विशिष्ठ अतिथि पूर्व उपसभापति वीरेंदर डारा नगर परिषद झुंझुनू होंगे। 

Share This