Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कारोड़ा विद्यालय में खिलाड़ियों को जूते जुराब किए वितरण

खबर - विकास कनवा 
कारोड़ा माध्यमिक विद्यालय में खिलाड़ी बच्चों को जूते और जुराब वितरित किए गए जांगिड़ ब्राह्मण समाज, बहरोड़ अध्यक्ष डॉ शिवराम, सचिव लीलाराम जांगिड़, जगदीश प्रसाद जांगिड़, उद्योगपति राजेश जांगिड़, जांगिड़ महिला समाज उपाध्यक्ष अनुपमा जांगिड़    द्वारा ये वितरण किया गया, बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के साथ सभी अतिथियों का माला, साफा, शाल पहनाकर सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच सुरेंद्र चौधरी का भी सम्मान किया गया व उन्होंने प्रधानाचार्य के साथ सभी का आभार व्यक्त किया, अनुपमा जांगिड़ व डॉ शिवराम ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें प्रगति पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। सूबे सिंह धामा, दिलबाग यादव, दिनेश मेहरा व समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।