खबर - नरेंद्र स्वामी
खेतड़ीनगर -केसीसी के दीनबंधु मैरिज हॉल में रविवार दोपहर एक बजे से जादुगर शो प्रारंभ होगा। शो का शुभारंभ केसीसी कार्यपालक निदेशक आरके शाह एवं तहसीलदार बंशी धर योगी दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे। जादुगर सम्राट एसके शर्मा ने बताया कि सुबह दस बजे आंख पर काली पट्टी बांध कर सिंघाना के मुख्य कस्बे में गाउ़ी चलाते हुए दिनबंधु मैरीज हॉल पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि शो के मार्फत कन्या भ्रुण हत्या के प्रति जागरूक करना व समाज में फैले जादु टोने व अंधविश्वास को दुर करने का प्रयास किया जाएंगा।