सोमवार, 20 अगस्त 2018

मादक पदार्थ के साथ एक युवक गिरफ्तार,बाइक चोरी के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

खबर - पवन शर्मा 
आरोपी के कब्जे से 330 ग्राम गांजा भी बरामद  
सूरजगढ़ । स्थानीय पुलिस ने थाना इलाके के लोटिया गांव के पास से रविवार तड़के एक युवक अवैध रूप से गांजा रखने के आरोप में मादक पदार्थ कानून के तहत गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि पुलिस को लोटिया गांव के पास एक व्यक्ति के पास मादक पदार्थ पाए जाने की मुखबीर से सुचना मिली थी। सुचना के बाद पुलिस ने गांव में दबिश देने गई तो लोटिया व फतेहपुरा के मध्य कुहाड़वास गांव का करणसिंह मेघवाल संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला। पुलिस ने करण सिंह से पूछताछ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक थैली में गांजा भरा मिला। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की आरोपी के पास से 330 ग्राम गांजा जब्त कर उसके  खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

 
सूरजगढ़ । थाना इलाके के लोटिया गांव में हुई बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी दीपक मेघवाल से पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को उसके दो साथियो और और गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है। थाना अधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि लोटिया गांव के रिंकू सोनी ने 16 अगस्त को थाने में अपनी बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था। उक्त मामले में पुलिस ने लोटिया गांव के दीपक मेघवाल उर्फ़ दीपा मेघवाल की शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी दीपक मेघवाल ने पूछताछ के दौरान राज खोलते हुए मामले में लिप्त अपने दो अन्य साथी खेतड़ी नगर थाना इलाके के रसूलपुर गांव के पवन मेघवाल और बड़ाऊ के रौनक कुमावत की जानकारी दी। थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने पवन मेघवाल और रौनक कुमावत को रविवार को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर चुराई गई बाइक को आरोपियों के बताये स्थान से बरामद भी कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया की गिरफ्तार तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश  गया जहां से तीनो को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है

Share This