खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना उपखंड के अंदर 11 ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया बीसीएमओ हरीश यादव ने बताय कि बुहाना उपखंड के 11 ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिलाओं को जागरुक किया गया भालोठ खादवा रायपुर अहिरान सांचौर मुरादपुर श्यामपुर कुहाडवास झाझा शाहपुर आदि गांव के अंदर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश दिया गया वह बेटी पंचायत अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया गया