खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । देश की आजादी के लिए युवा अवस्था में प्राणों का न्यौछावर करने वाले शहीद ऐ आजम भगत सिंह की जयंती गुरुवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। कस्बे के सरस्वती विधा मंदिर में शिक्षक जगदेव सिंह खरडिया की अध्यक्षता में भगत सिंह की जयंती मनाई गई। वही संदीप भालोठिया ,विजेंद्र सिंह बिजारणिया ,मानसिंह व सुरेश शर्मा भी अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर अतिथियों ने भगत सिंह की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यकम के दौरान वक्ताओं ने युवाओ को भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा में योगदान देने की बात कही।वही काजड़ा गांव में में आदर्श समाज समिति के तत्वावधान में शहीदे आजम भगत सिंह व इश्वर चन्द्र विधासागर की जयंती सहित राजा राम मोहन राय की पुण्यतिथि मनाई गई। जयन्ती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कानूनविद सुरेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि भगत सिंह जी युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्रोत है वे स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे। कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद जगदीश प्रसाद सैन ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र नायकों के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए व इनके अधूरे कार्यो को पुरा करने के प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य जया कटारिया, धर्मपाल गांधी,जयपाल सिंह,शशिकांत नागवान आदि ने कहा कि भगत सिंह , इश्वर चन्द्र विधासागर व राजा राम मोहन राय जैसी विभूतियों के दिखाये हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है व बुराई के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। इस अवसर पर पूर्व उप सरपंच सांवरमल कुमावत, गजानन्द कटारिया, रामवतार, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार शर्मा, महेश कुमार धिंवा, संस्था सचिव प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार, अशोक स्वामी, नन्दलाल, होशियार सिंह, अशोक कुमावत, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।