Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एससी एसटी एक्ट में संसोधन को लेकर किया भारत बंद का आह्वान

खबर - सुरेंद्र डैला 

‌बुहाना उपखंड में गुरुवार को एस से एस एक्ट में संशोधन को लेकर व्यापारी मंडल द्वारा राय का धर्मशाला में मीटिंग का आयोजन किया गया व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर मीटिंग में हिस्सा लिया राय का धर्मशाला से लेकर SDM ऑफिस तक काला कानून वापस के नारे लगाते हुए व्यापारी मंडल व युवा सड़कों पर उतर आए  और  नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे वहां पर मंत्रिमंडल द्वारा SDM को ज्ञापन सौंपा गया और जल्द कार्रवाई करने पर कहा गया SDM ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने पर आश्वासन दिया इस मौके पर गिरवर सिंह पवार उप प्रधान राजपाल सिंह तवर पंचायत समिति सदस्य गिरवर सिंह पवार रतन सिंह तोमर ललित वर्मा वह व्यापारी मंडल उपस्थित रहा इस दौरान करणी सैना ने भी समर्थन दिया करणी सेना उपाध्यक्ष गिरवर सिह तवर ने काला कानुन वापस लेने को लेकर युवाओ से लगवाये नारे