खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -एससी एसटी एक्ट के विरोध में गुरूवार को खेतड़ी कस्बा पूर्णतय बंद रहने का आहवान किया है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष हरिओम सिंह उसरियां ने बताया कि बंद को लेकर स्वर्ण, ओबीसी व व्यापार मंडल के लोगो की बैठक हुई, जिसमे सर्वसम्मति से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। गुरूवार को अजीत अस्पताल के पास सभा की जाएगी तथा बाजार में रैली निकालकर एससी-एसटी एक्ट के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। डीएसपी विरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से चाकचौबंध रहेगी तथा किसी प्रकार की कोई घटना घटित नही होने दी जाएगी।