Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पढ़ेगा नवलगढ (तभी तो )बढ़ेगा नवलगढ : इंजीनियर महावीर सिंह झाझड

नवलगढ़ -सर्वजन विकास मंच नवलगढ ने आज एक अनुठे अभियान की शुरूआत करी ।इस अभियान की शुरूआत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  बंशीधर सिंगौदिया की उपस्थिति मे सेठ हनुमानदास मानसिंगका रा ऊ मा विधालय नवलगढ से हुई ।इसमें संस्था के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर महावीर सिंह झाझड ने बच्चों की कैरियर काउन्सलिंग करी और उनको दो घन्टे की सेमिनार मे फ़ास्ट कैलकुलेशन के तरीक़े बताए ।काफ़ी बड़ी कैलकुलेशन कुछ सैकन्डों मे करना सिखाई ।सेमिनार मे प्रिंसिपल महेन्द्र सिंह ,अध्यापिका पूनम ,अध्यापक महाबीर खिचड़ ,सुरेन्द्र सिंह नुहाल ,बालचन्द सौढा ,मक्खनलाल सैनी मौजूद थे ।इंजीनियर महावीर सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत सस्था से जुड़े हुए इंजीनियर ,डाक्टर ,आई ए एस ,आई पी एस ,आर ए एस ,आई आई एम प्रोफेशन्लस बच्चों को अलग अलग कैरियर क्षेत्रों की जानकारी देंगे ।यह अभियान नवलगढ के सभी मुख्य सरकारी ,ग़ैर सरकारी स्कूलों और कॉलेजों मे चलाया जाएगा ।आज के अभियान मे एक बालिका प्रिया स्वामी ने आई ए एस की तैयारी करने की ईच्छा जताई जिसपर संस्था ने उसे अच्छी सलाह और किताबें जल्द मुहैया कराने का वायदा किया ।