Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पायल चेजारा और सौरभ शर्मा को स्कूल कप्तान चुना

नवलगढ़। कोठी रोड स्थित विश्व भारती शिक्षण संस्थान में आज विद्यार्थियों द्वारा स्कूल कप्तान चुने गए तथा सत्र पर्यन्त विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिये चार अलग अलग सदन बनाये विद्यार्थियों को लीडरशिप दी गई पंडित जवाहरलाल नेहरु सदन से काजल सुभाष चंद्र बोस सदन से साक्षी चेजारा भगत सिंह सदन से कृष्णा पंवार स्वामी विवेकानंद सदन से छाया भार्गव को लीडर नियुक्त किया गया। सभी कक्षाओ के मॉनिटर्स मनोनीत किय गए और उनको दुपट्टा ओर बेज लगाय गया। संस्था संचालक अनिल शर्मा ने कप्तान उप कप्तान लीडर्स ओर मॉनिटर्स को बेज ओर दुपट्टे लगा कर जिमेदारी सौंपी तथा बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिये इस प्रकार की शुरुवात की है जिससे प्रतिभायें सामने आएंगे और ओर मंच पर आने का अवसर मिलेगा और जीवन मे सफलता अर्जित करने में आसानी रहेगी। सभी सदन के मुख्य कॉर्डिनेटर रामसर और अनिता चौहान के द्वारा सदन विभाजन कर सदन की जिम्मेदारी नंदलाल सैनी राकेश कुमार रमाकांत शर्मा विनोद सैनी विकास शर्मा सुरेंद्र सैनी इंदरलाल वर्मा को सौंपी गई।सुनीता गोदारा सीमा जांगिड़ कंचन पूजा ज्योति खींची पिंकी सैनी सुमन सैनी सहित स्टाफ सदस्य और अभिभावक गण उपस्थित रहे।