Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस प्रशासन ने किया शहीद वीरांगनाओं का सम्मान

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़- जिला पुलिस अधीक्षक आरपी गोयल से मिले निर्देशों के बाद बुधवार को थाना परिसर में शहीद वंदन कार्यक्रम के तहत शहीद वीरांगनाओ व उनके परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। थानाधिकारी कमलेश चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हुए कार्यकम में थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने शहीद वीरागंनाओं व उनके परिजनों का पुष्प देकर एवं माल्यार्पण कर समान किया। इस दौरान थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने शहीद परिजनों से उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी लेकर उनका निस्तारण किया। कार्यक्रम के दौरान कस्बे के शहीद राजकुमार की वीरांगना मंजू देवी, कासनी के सतीश खाण्डा की पत्नी किरण देवी, किढ़वाना के शहीद देवकरण की सुशीला देवी,शहीद इंतजार अली की वीरागना शहीदा बानों, शहीद हनीफ खान के परिजन रजाक खान, शहीद चन्द्रभान की पत्नी राजकौर, शहीद मनीराम के परिजन बादुरमल, शहीद कर्मवीर के परिजन महेन्द्र सिंह बलौदा के धर्मपाल की तारावती, खातियों की ढ़ाणी अमरसिंह की वीरांगना सुशीला देवी और स्वामीसेही के शहीद सुरेन्द्रसिंह के परिजन वीरेन्द्र कुमार का सम्मान किया गया। कार्यकम के दौरान एचसी सुनील कुमार,नरेश कुमार ,मक्खनलाल,अंकित, विकास ,राजवीर ,अमित सहित अन्य स्टाफ के लोग मौजूद थे।