खबर - विकास कनवा
बागोली- गांव के खेल मैदान में कांग्रेस नेता प्रेमप्रकाश सैनी का ग्रामीणवासियों की ओर से नागरिक अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच बलवंतसिंह सैनी ने की। कांग्रेस नेता प्रेमप्रकाश सैनी का ग्रामीणजनों की ओर से माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रेमप्रकाश सैनी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आपके गांव की मूलभूत सुविधाओं के साथ और विकास के लिये हमेशा तैयार रहूंगा।इसके साथ हि सरकार की विफलताओं के बारे में जानकारी दी।डॉ.जगदीश प्रसाद सैनी ने आभार प्रकट किया। सीताराम सैनी ने संचालन किया।अभिनंदन समारोह में लालमोहम्मद,सुंदरलाल शर्मा,विक्रम सिंह, सरदार सिंह, प्रभुराम सैनी,एडवोकेट मोती लाल सैनी,कजोड़ मल सैनी,मुकेश आडवानी, असलम खान,मालाराम सैनी,रामसहाय, मोहन लाल सैनी,किशन लाल सैनी,छाजूराम सैनी,राजूराम सैनी,सुरेश कुमार,दौलतराम तसिड,मेघराज, चौथमल मिस्त्री, सोहन लाल,मालीराम रेडाली, दुर्गाप्रसाद, मंगला राम,बुगाराम, दीनदयाल, रोहिताश कुमार,नानगा राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।