बुधवार, 12 सितंबर 2018

खेतड़ी परिवहन कार्यालय से जारी होगें आरजे 53 कोड के नंबर



खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी-खेतड़ी परिवहन कार्यालय में बुधवार से लाइसेंस की प्रक्रिया को चालु कर दिया गया है। अब खेतड़ी में आरजे 53 के कोड़ से वाहनों के नंबर जारी हो सकेगें। परिवहन कार्यालय से पहला लाइसेंस प्राप्त् करने का सौभाग्य बुहाना तहसील के कलाखरी गांव निवासी बलवीर यादव को हुआ है। परिवहन उपनिरीक्षक रमेश कुमार यादव ने बताया कि लाइसेस प्रक्रिया तो पहले भी हो रही थी, लेकिन कोड़ नही होने से काफी परेशानिया उठानी पड़ रही थी। अब खेतड़ी को आरजे 53 का कोड़ मिलने से लोगों को खेतड़ी में ही लाइसेंस मिल जाएगें। उन्होनें बताया कि लाइसेंस बनवाने से पूर्व विभाग की वैबसाइट ट्रांसपोट.राजस्थान.जीओवी. इन पर अप्लाई करना होगा तथा उसके बाद कार्याल से लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। खेतड़ी में परिवहन कार्यालय में स्टाफ की कमी होने को लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान खेतड़ी मंडल अध्यक्ष रघुनंदन शाह ने मुख्यमंत्री वसुरंधरा राजे से कार्यालय में स्टाफ लगाने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री तत्काल प्रभाव से समस्या का समाधान किया। इस मौके पर निरीक्षक भगवान सिंह, लक्ष्मी मीणा, लक्ष्मीनारायण, छत्रसाल, सुनिल मिश्रा आदि मौजू थे।

Share This